सरकार ने पेंशन दरों में वृद्धि की
देहरादून। प्रदेश में वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान तथा दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन दरों में वृद्धि कर दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की दरों में वृद्धि की घोषणा के पश्चात् इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए सचिव एल0फैनई ने बताया कि वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान तथा दिव्यांग पेंशन योजनाओं की वर्तमान दर 1000 रूपये प्रतिमाह में 200 रूपये प्रतिमाह की दर से वृद्धि की गई है। बढ़ाई गई दर 01 जनवरी 2020 से लागू हागी। उन्होंने बताया कि उक्त बढ़ी हुई दरों में केन्द्रांश भी सम्मिलित है।